अजमेर (AJMER MUSKAN) । जीने का अधिकार सबको है। लेकिन अपने एक छोटे से प्रयास से किसी अभावग्रस्त बच्चों के चेहरे से खुशी झलके, तो ये हमारे लिए परम सौभाग्य है । उक्त उद्धार लायंस क्लब के संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शिवविहार कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती के बच्चो बीच नववर्ष मनाते हुए कहे । आभा गांधी ने कहा कि इनकी मुस्कान किसी खजाने से कम नहीं है । लायन सुदेश शर्मा की ओर से बस्ती के बच्चो को टिफिन, पेंसिल बॉक्स, पानी बोटल, पेंसिल, रबर, कॉपी, बिस्कुट, वेफर्स आदि प्रदान किये गए । उन्हें विभिन्न मनोरंजक गेम्स खिलाये ।
इस अवसर पर लायन रमेश लखोटिया, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन गजेंद्र पंचोली, डॉ वीना चौधरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ