अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत ग्राम पंचायत मसूदा में शुक्रवार को आयोजित शिविर में प्रार्थी सोनूसिंह पुत्र तेजू सिंह उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा के परिजनों ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी प्रियंका बडगुजर को अवगत कराया कि प्रार्थी जन्मजात दिव्यांग है। प्रार्थी सोनू सिंह को चलने फिरने में भी समस्या है। इस पर शिविर प्रभारी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रार्थी को चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करवाया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रार्थी को चलने फिरने के लिए व्हील चेयर प्रदान की। साथ ही सोनू सिंह को हाथों-हाथ पेंशन स्वीकृत करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ