Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंगलाज माता मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चांद बावड़ी स्थित हिंगलाज माता मंदिर में श्री घनश्याम रामचंदानी ( माता वाले) के मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मंदिर के सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि कोल्हापुर से आये सागर खूबचंदानी व महेश भाई ने माता के भजन गाये व कहा कि रोज सवेरे सबको अमृतवेले सिमरन करना चाहिए। सिमरन करने से मनुष्य की आत्मिक शक्ति बढ़ती है। सिमरन के साथ-साथ सेवा भी करनी चाहिए। सेवा करने से पुण्य की प्राप्ती होती हैं। इंसान तो दो हाथों से सेवा करता है परन्तु माता रानी आठो हाथों से इस पुण्य का फल देती हैं।

कार्यक्रम में राहुल, मनोज झामनानी, संजू, दीपक, रमेश,सती दादी, रेशमा, द्रोपदी दादी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ