Ticker

6/recent/ticker-posts

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को शुभकामनाएं


जन सेवा समिति, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट, हरि ओम कॉलोनी द्वारा   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू सेवा समिति अजमेर, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भारत की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स बनाये जाने पर उसको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा है कि हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया है।
अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और उपाध्यक्ष अशोक झामनानी ने कहा है कि हमें ऐसे लोगों पर गर्व है। अजयमेरू सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हम सबका दायित्व है कि ऐसे होनहारो की हौसला अफजाई करते रहे और उनको आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करे। शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो में महंत टहलगिरी गोस्वामी, कविता डॉ.जयकुमार भारती, गायक कलाकार पूनम गीतांजली, राधा विधानी, अन्जू नयाल, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी, कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी, ताराचन्द लालवानी, मोहित कुमार, शराफत हुसैन घोसी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, तरूण वर्मा, नरेन्द्र मानकानी आदि ने 2021 के लिए मिस यूनिवर्स चुनी गई हरमाज संधू को शुभकामनाएं प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ