जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शहर के प्रताप नगर सिवांची गेट मार्ग स्थित संत लीला शाह सिन्धी सार्वजनिक स्वर्ग आश्रम में भगवान भोलेनाथ मन्दिर का पुनः निर्माण किया गया है।
भरत आवतानी ने बताया कि स्वर्गीय राधिका-हासाराम की स्मृति में भामाशाह दीपक पीताम्बर होतचंदानी, द्वारा मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया गया है। स्वर्गीय लक्ष्मण दास किशनीबाई व भगवान कलवानी की स्मृति में हीरू-किशोर कलवानी द्वारा स्वामी लीलाशाह सिन्धी सार्वजनिक स्वर्ग आश्रम में व शिशु स्वर्ग आश्रम में पुनः नवीनीकरण मैं सहयोग कर अपनी परमार्थ सेवाएं दी ।
सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी सिंधी गुरु संगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी, गोपी भाई जनवानी, अशोक पारवानी, प्रभु ठारवानी, लक्ष्मण शर्मा सहित कई पंचायत अधिकारियों ने पुननिर्माण में सहयोग करने वालो का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ