जोधपुर(AJMER MUSKAN)। सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी की लिखी सिंधी पुस्तक एकांकी संग्रह "कत्ल की रात" को श्री जागृति संस्थान जोधपुर की ओर से हिंदीतर भारतीय भाषा अवार्ड सिंधी के लिए मिनी ऑडिटोरियम, सूचना केंद्र जोधपुर में प्रदान किया गया।
इस मौके पर जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ मुख्य अतिथि थी। वही आकाशवाणी के केंद्र निर्देशक साहित्यकार चिंतक रवि दत्त मोहता ने अध्यक्षता की जबकि जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भेरवानी तथा समाजसेवी आशिफ निसार विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर श्री जाग्रति संस्थान की ओर से ग्रैंड लिटरेरी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन किया गया था। जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों में लगभग 10 साहित्यकारों का सम्मान किया गया। हरीश देवनानी की सिंधी एकांकी संग्रह "कत्ल जी रात" में चार एकांकियों का संग्रहण है। यह स्टेज पर मंचित भी हो रखी हैं तथा दो का आकाशवाणी द्वारा प्रसारण भी हो चुका है।
पूर्व में इसी पुस्तक को राष्ट्रिय सिंधी भाषा विकास परिषद् नई दिल्ली एवं माय इंडिया फाउंडेशन की ओर से युवा लेखन पुरस्कार भी दिया गया था. तथा राजस्थान सिंधी अकादमी,जयपुर द्वारा मंघाराम मलकानी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। देवनानी सिंधी हिंदी, और राजस्थानी रंगमंच से जुड़े हुए हैं। इन्होंने कई नाटकों का निर्देशन के साथ साथ अभिनय भी किया है।
इस सम्मान समारोह के दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष दिलीप केसानी, अध्यक्ष डी के पुरोहित, गोविंद राम सहित जोधपुर के साहित्यकार, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर की जानी-मानी कवियत्री मधुर परिहार, तथा लेखक अशोक सुथार ने किया। यह संस्था प्रति वर्ष इस प्रकार के आयोजन कर साहित्यकारों, पत्रकारों को सम्मानित करतीं हैं।
0 टिप्पणियाँ