Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस : उपभोक्ताओ को जागरूक रहने की अपील


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जन सेवा समिति, आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी व अजयमेरू सेवा समिति द्वारा देश के समस्त नागरिकों से जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की है।

ईसाई समुदाय की जन सेवा समिति की उपाध्यक्ष और पीयूसीएल की अजमेर इकाई की महासचिव सिस्टर केरोल गीता ने उपभोक्ता दिवस के अवसर सबको पूरा तोल, पूरा नाप, उचित सेवाएं और उचित दाम पर ही सामग्री की खरीद के लिए जागरूक रहने की अपील की है। 

जन सेवा समिति अजमेर के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भारत में 24 दिसम्बर 1986 से संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 2005 से प्रत्येक 20 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया गया है।इस कानून के अनतर्गत किसी भी उपभोक्ता के उपभेक्ता कानून का हनन होने पर वह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत बने न्यायालय में वाद दायर कर अपने हको को प्राप्त कर सकता है।

जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह, महंत टहलगिरी गोस्वामी, उषा देवी जैन, शहनाज खान, अनवर हुसैन धोसी, फखरुद्दीन शाह, शराफत हुसैन घोसी, बदरुद्दीन कुरैशी, नितिन सिंह, गोविन्द लालवानी तथा अन्य ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सबको जागरूक होकर अपने उपभेक्ता अधिकारों को प्राप्त करने के प्रयास करने चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ