अजमेर (AJMER MUSKAN)। रामगंज क्षेत्र के मातेश्वरी मार्केट और अन्य बााजर में एक ही रात में 13 दुकानों के ताले तोड़कर दुकानदारों को क्षति पहुंचाए जाने पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी में एक साथ रामगंज मुख्य मार्ग पर एक साथ 13 दुकानों के ताले टूटना अत्यन्त ही रोष का विषय है साथ ही पुलिस की कार्यवाही और सुरक्षा व्यवस्था व गश्त पर भी प्रश्न चिन्ह है। महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बताया कि चोरियों पर अंकुश नहीं लगाया जायेगा तो श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ आन्दोलन करेंगा।
चोरियों के संबंध में रामगंज व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महासंघ के पदाधिकारियों को रोष प्रकट करते हुए बताया कि 13 चोरियां हो जाने के की इतनी बड़ी घटना हो जाने के सबसे असुरक्षा की भावना और रोष व्यप्त है।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, रामगंज के संरक्षक डॉ.सुभाष माहेश्वरी, अध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सचिव योगेश गुप्ता, सलाहकार दीपक शर्मा, अंकित खण्डेलवाल, महेश अग्रवाल, योगेश दरियानी नितिन अरोड़ा, मुरली निरंकारी सहित अन्य ने बैठक का आयोजन कर वत्तृ निरीक्षक सत्येन्द्र नेगी को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
टीकमदास अगनानी, मानमल गोयल, सुरेश तम्बोली, महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, हरीश अगनानी सहित अन्य ने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और आई जी अजमेर एस सेंगाथिर से मांग की है कि समस्त बाजारों और प्रमुख स्थलो पर सीसीटीवी कैमरो की शीध्र से शीध्र लगवाने की व्यवस्था की जायें और प्रमुख बाजारों में रात्रि में नियमित गश्त की व्यवस्था की जाये।
0 टिप्पणियाँ