Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : सूर्य नमस्कार का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वल्र्ड रिकॉर्ड में भाग लिया जा सकता है।

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्व होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूर्ण करने के लिए हार्टफुलनेस, पतंजलि, क्रिड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन, गीता परिवार एवं फिट इण्डिया द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन दिसम्बर माह में वेबसाईट 75 सूर्य नमस्कार पर करवाया जा सकता है। पंजीकृत व्यक्ति एक जनवरी से 7 फरवरी तक 38 दिनों में से कोई भी 21 दिन की समयावधि में 13 सूर्यनमस्कार प्रतिदिन करके इस आयोजन में भाग ले सकते है। विद्यालय भी सामूहिक रूप से 75 सूर्य नमस्कार में पंजीकरण कर भाग ले सकते हैं। एचएफएन भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। 

इस आयोजन का शुभारम्भ कान्हा शांतिवनम में 3 जनवरी को होगा। इसमें केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल, हार्टफुलनेस मार्गदर्शक दाजी तथा पतंजलि के अध्यक्ष स्वामी रामदेव उपस्थित रहेंगे। शुभारम्भ समारोह से वेबसाईट एचएफएन सूर्यनमस्कार के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ