Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन


प्रतिभागी ले सकेंगे ऑनलाइन भाग

अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभागी आगामी 15 दिसम्बर तक ऑन लाइन भाग ले सकते है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके विभिन्न कार्यक्रमों में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 दिसम्बर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। पंजीयन https://amritmahotsav.nic.in/rangoli-making-competition-registration.htm  पर ऑनलाइन करवाया जा सकता है। इसमें 16 से 45 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते है। प्रतिभागी 4 फीट लम्बे तथा 4 फीट चौड़े स्थान पर रंगोली अथवा माण्डणा बनाएंगे। बनाई हुई रंगोली तथा रंगोली के साथ प्रतिभागी की सेल्फी अपलोड करनी होगी। रंगोली का मुख्य विषय स्वाधीनता आंदोलन होगा। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के चित्र तथा सम्बद्व प्रसंगों को रंगोली में सृजित करना होगा। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी। जिला स्तर एवं राज्य स्तर के पश्चात राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ