Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय पात्र ने बच्चों को बांटे हैपिनेस किट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा पुष्कर रोड राऊप्रावि संस्कृत एवं प्राथमिक महाराणा प्रताप विद्यालयों में आज अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से बच्चों को सुखी राशन सामग्री के हैप्पीनेस किट मनोनीत पार्षद हेमन्त जोधा जी अक्षय पात्र फाउंडेशन क्षेत्रीय प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़ एवं ओम प्रकाश सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में वितरित किए गए । 

हेपीनेस किट बच्चों के पोषण पढ़ाई व रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं इस कार्य को अक्षय पात्र के निर्मल शर्मा, धनराज काछवा व स्कूल पोषाहार प्रभारी गोपी थरानी, लक्ष्मीरानी झा, अनुपम कुमार द्वारा करवाया गया एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा स्थानीय विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 804 छात्रों को हैप्पीनेस किट वितरित किया गए। 

इस अवसर पर हेमंत जोधा ने कहा कि अक्षय पात्र द्वारा किये इस कार्य की काफी सराहना की उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र बधाई का पात्र है इनकी अभिनव पहल है की कोरोना काल मे काफी परिवारों के लिए आजीविका संकट में आ गई इससे गरीब परिवार के बच्चो को सम्बल प्रदान मिलेगा और बच्चे ड्राप आउट नही होंगे बच्चे लगातार पढ़ाई से जुड़े रहेंगे आगे भी इसी प्रकार का कार्य करते रहे ।

शाला परिवार ने अक्षय पात्र फाउंडेशन परिवार को विद्यालय की ओर से धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ