अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रांतीय कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जाने वाले सेवा सप्ताह मे पांचवे दिन दृष्टि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्लब्स द्वारा गतिविधियां की गई । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा लोंगिया मोहल्ला मे दृष्टि जागरूकता से संबंधित पेम्पलेटस एवम कोरोना गाइडलाइन की पालना हेतु मास्क वितरित किये गए ।
इस अवसर पर लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, लायन आर के शर्मा, लायन अशोक शर्मा ,लायन रियाज अहमद मंसूरी सहित अन्य मौजूद थे । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर में मजदुरो की थड़ी पर मौजूद श्रमिको को आंखों की देखभाल एवम सावधानियों के बारे में बताते हुए कार्य करने की सलाह दी गई ।
इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र जैन सहित अन्य उपस्थित थे । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशील स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक किया एवम क्षेत्रवासियों को पेम्पलेट्स का वितरण किया गया । इस अवसर पर लायन नयना सिंह, लायन सुनीता शर्मा , लायन सीमा शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ