गनाहेड़ा में होटल एवं रिसॉर्ट के लिए बेचे भूखण्ड
कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर और पंचशील में भी विक्रय किए भूखण्ड
अजमेर (AJMER MUSKAN)। त्यौहारी सीजन के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। प्राधिकरण ने गनाहेड़ा, कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर और पंचशील में भूखण्ड़ों की नीलामी से 19.08 करोड़ रूपए कमाए हैं। नीलामी प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदरा ने बताया कि एडीए द्वारा गनाहेडा, पुष्कर व्यावसायिक होटल एवं रिसोर्ट के लिए भूखण्डों की ई-नीलामी रखी गयी थी। इससे एक भूखण्ड पर कोई बोली प्राप्त नहीं होने तथा तीन भूखण्डों पर प्रतिस्पर्धा नहीं होने से पुनः ई-नीलामी के माध्यम से नीलामी पर रखा गया। इससे 7000-7500 की प्रारम्भिक बोली की तुलना में प्रतिस्पर्धा 10000 से 13000 तक की नीलामी बोली प्राप्त हुई। प्राधिकरण को गनाहेडा के 4 भूखण्डों की बिक्री से 12.92 करोड रूपए की आय हुई है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटडा योजना के 3 भूखण्डों की नीलामी से प्राधिकरण को 1.48 करोड़ रूपए, पृथ्वीराज नगर एवं पंचशील नगर योजना के 4 भूखण्डों की नीलामी से 4.68 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार प्राधिकरण को 11 भूखण्डों की नीलामी से 19.08 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई है।
नीलामी प्रक्रिया राज्य पोर्टल से
गोदारा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए प्राधिकरण द्वारा भूखण्ड की सूचना देने से लेकर उसकी संख्या व नीलामी दर तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया जयपुर में स्वायत शासन विभाग के पोर्टल के माध्यम से करवाई जा रही है। भूखण्ड खरीदने के इच्छुक व्यक्ति निश्चित होकर इस प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं।
डिमांड पर उपलब्ध कराए प्लॉट
प्राधिकरण ने डिजीटल और ई.प्लेटफार्म का महत्व जानते हुए भूखण्डों की जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। आमजन एडीए के भूखण्डए लोकेशन दर एवं नीलामी की नियम व शतेर्ं जानने के लिए वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/ada पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं। पिछले दिनों में 30 व्यक्तियों ने एडीए का भूखण्ड नीलामी में लगाने का आग्रह किया। इनमें से 11 भूखण्ड नीलामी में लगाए गए। इनमें भी 9 प्लॉट आवेदकों ने ही खरीदे।
0 टिप्पणियाँ