Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा रामदेव की परम भक्त माता आसरी बाई के बरसी पर निकाली शोभायात्रा


जोधपुर/बाड़मेर (AJMER MUSKAN)।
माता आसरी बाई की  65वीं बरसी पर निकली झांकियुक्त शोभायात्रा निकाली गई।

बाबा रामदेव की परम भक्त माता आसरी बाई का सालाना वार्षिकोत्सव 65वीं वरसी के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सफला एकादशी पर धूमधाम से सिरे बाजार से शोभायात्रा महंत भाऊ कन्हैया लाल जी के सान्निध्य में निकाली गई। यहां के व्यापारियों, समाज बंधुओं ने ने पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। मंदिर में सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रम कोटा की मंडली भगत लखमीचन्द एंड पार्टी माता आसरी बाई मदिर सुभाष चौक बाड़मेर में भक्ति संध्या होगी।

बड़ी संख्या में अनुयायियों ने माता की समाधि पर मत्था टेक अमन चैन की अरदास की। दोपहर को आम लंगर होगा व शाम को सेवादार सम्मनित होंगे। जयंत सुखनानी व जेठानंद लालवानी अनुसार रात्रि जागरण में बाबा रामदेव, माता आसरी बाई, भाऊ रामचंद्र की जीवनी पर भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी। शनिवार को सुबह आरती व पल्लहु की रस्म के बाद मेले का समापन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ