जोधपुर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट व पूज्य सिन्धी पंचायत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जिला अंधता निवारण समिति, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सी एच बी स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर 16 में 29 दिसम्बर को आंखों का निशुल्क शिविर लगाया गया। इस शिविर में 448 लोग लाभांवित हुए। डॉक्टर गजेश भार्गव, डॉ.प्रवेश गौतम, डॉ. रुबीना पठान ने सेवाएं दी ।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी, लॉयन आर के विश्नोई, लायन राजेश अग्रवाल, डीके जोशी, जगदीश सोनी, युधिष्ठिर टाक, प्रमोद सांखला, सहयोगी राजू मंगानी, प्रदीप कोटवानी, हेमू जानयानी, जेठानंद लालवानी, ईश्वर देवनानी, अशोक रामचंदानी द्वारा मरीजों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन का भी केम्प लगाया गया जिसमे हिम्मताराम इनखिया, चन्दन भाटीज़, पायल ने सेवाएं दी।
नेत्र जांच के चयनित 53 मरीजो का ऑपरेशन लॉयन्स होस्पिटल में किया जाएगा। मुख्य अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, श्याम आहूजा, अशोक मूलचंदानी, भरत आवतानी, नरेश भेरवानी, पार्षद पायल जानयानी, नरेंद्र फितानी, सुनील सम्भवानी, बलदेव सिंह, मोहन कारवानी द्वारा चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ