अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार, 29 नवम्बर को मेगा वैक्सीनेशन डे के रूप में टीकाकरण किया जाएगा। इनके टीकाकरण के लिए जिले में 217 वैक्सीनेशन साईट स्थापित किए गए है। यहां एक लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की मॉनिटरिंग में अजमेर जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। जिला कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील की। कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। जिले में 217 वैक्सीनेशन साईटों पर वैक्सीन लगेगी। इसके तहत पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीन, अस्पतालों में कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी और लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग एवं वेबसाइट पर अपडेशन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ सहित सभी अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मेगा वैक्सीन डे पर अधिकतम पात्र व्यक्तियों को टीके लगाने के लिए कहा गया है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे ने बताया की सभी केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक चैबंद रहेगी। जिले में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध है। सभी जगह 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
जिले में 217 वैक्सीनेशन साईटों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार, 29 सितम्बर को जिले में 217 वैक्सीनेशन साईट पर एक लाख से अधिक टीके लगाए जाएंगे। अजमेर शहर में 33 तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर 184 वैक्सीनेशन साईट पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 124 वैक्सीनेशन सेन्टर
सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल, सैटेलाईट हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट जीएलओ पर भी कोविशील्ड की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक अरांई में 13, भिनाय में 11, जवाजा में 6, ब्यावर शहर में 6, केकड़ी में 14, किशनगढ़ में 12, मसूदा में 10, पीसांगन में 19 एवं श्रीनगर में 14 वैक्सीनेशन साईटों पर टीके लगाए जाएंगे।
कोवैक्सीन के लिए 93 वैक्सीनेशन साईट
डॉ. सोनी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, वैशाली नगर, पहाडगंज, गुलाबबाडी, अंदरकोट, रामनगर, रामगंज, जेपी नगर मदार, कोटडा, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक अरांई में 5, भिनाय में 8, जवाजा में 5, ब्यावर शहर में 1, केकड़ी में 7, किशनगढ़ में 12, मसूदा में 10, पीसांगन में 19 एवं श्रीनगर में 12 वैक्सीनेशन साईटों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।
0 टिप्पणियाँ