Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : विभिन्न गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के विस्तारित कार्यक्रम जिले भर में आयोजित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत नवम्बर माह में आगामी 18 नवम्बर तक जीवित स्वतंत्रता सैनानियों एवं समाज सुधारकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 19 नवम्बर से 25 नवम्बर के मध्य स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रभक्तों के योगदान पर नाटक एवं नुक्कड नाटक आयोजित किए जाएंगे। संचार के साधनों के द्वारा आमजन में सुविधा का विस्तार विषय पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में चित्रावली एवं गैलेरी का निर्माण 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक किया जाएगा। पंचायत राज व्यवस्था के विकास में तथा भारत के नव निर्माण में महात्मा गांधी के विचारों का योगदान विषय पर पंचों एवं सरपंचों के लिए व्याख्यान माला का आयोजन 10 से 16 दिसम्बर तक होगा।

इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी, कॉलेज शिक्षा की लता अग्रवाल, समन्वयक डॉ. राकेश कटारा एवं रामविलास जांगिड़ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ