Ticker

6/recent/ticker-posts

ई-श्रम पोर्टल : ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को लगेंगे शिविर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्रम विभाग द्वारा ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को शिविर लगाए जाएंगे।

श्रम विभाग भारत सरकार के उप मुख्य श्रम आयुक्त आर. एस. वर्मा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को सायं 4 बजे ई-श्रम कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विभाग के हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार चारभुजा हॉस्पीटल के पास पुष्कर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित होगा। सोमवार 15 नवम्बर को कार्यालय परिसर में ई-श्रम कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। पंजीकृत श्रमिकों को मौके पर ही ई-श्रम कार्डों का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि ई-श्रमिक कार्ड निर्माण श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलू कामगारों, कृषि श्रमिकों, दूधियों, मछुआरों, ट्रक चालकों सहित समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी किया जा सकता है। इसके आधार पर श्रमिकों का डाटा तैयार कर सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ