Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण अभियान : अजमेर जिले में अब तक लगाई 28 लाख कोरोना वैक्सीन डोज


17 लाख से अधिक को प्रथम डोज तथा 10 लाख से अधिक को लगी द्वितीय डोज

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर जिले में सोमवार को कुल वैक्सीन डोज का आंकडा बढ़कर 28 लाख से ज्यादा हो गया। जिले में 17.50 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की प्रथम खुराक तथा 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की द्वितीय खुराक लग गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान सुबह से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे। जिले में अब तक 28 लाख से अधिक डोज लगाया जाना एक बड़ी उपलब्धि हैं। अब तक 17 लाख 53 हजार 156 व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक दी जा चुकी है। इसी प्रकार द्वितीय खुराक 10 लाख 47 हजार 446 व्यक्तियों को लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में 22 लाख 26 हजार 893 व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा 5 लाख 73 हजार 709 व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण अभियान के तहत 14 लाख 18 हजार 332 पुरूष तथा 13 लाख 81 हजार 733 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 लाख 12 हजार 910 व्यक्ति, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 6 लाख 79 हजार 680 व्यक्ति तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 16 लाख 8 हजार 12 व्यक्ति शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ