अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर, नसियां मार्ग, नया बाजार एवम आसपास के क्षेत्र में पेम्पलेट वितरित कर आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक किया ।
इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, बीमार व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना इंसान का सबसे बड़ा फ़र्ज़ है । इस समय डेंगू भी अपने पांव फैला रहा है ऐसे समय रक्तदान के प्रति हमारी जबाबदारी ओर बढ़ जाती है । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के छठे दिन रक्तदान जागरूकता के तहत पेम्पलेट वितरित किये गए । पेम्पलेट में रक्तदान संबंधित आवश्यक जानकारी का समावेश है । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी, राहुल भाट, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेश बोहरा सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ