Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक का प्रकाश उत्सव अखंड पाठ साहब के साथ शुरू


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बुधवार 17 से 19 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस अवसर पर बुधवार को सुबह 6 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ, आसादिवार व 10 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ एवं उसके बाद 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शब्द कीर्तन हुए तथा शाम को 7:00 बजे आरती साहब हुई । 

गुरुवार को भी सुबह से 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सुखमणि साहब का पाठ आशादीवार तथा 10 बजे से 12:00 बजे तक भजन कीर्तन होंगे शाम 7 बजे से 9 बजे तक भी शब्द कीर्तन होंगे।

19 नवंबर को गुरु नानक देव के जन्मदिवस पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सुखमणि साहब का पाठ 10 से अखंड पाठ साहिब का भोग संतो महात्माओं एवं भगत अजीत एंड पार्टी द्वारा सत्संग शब्द कीर्तन होंगे एवं दोपहर 12 बजे से प्रसादी का आयोजन किया गया है उसके बाद गुरु नानक देव के जन्मोंत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ