Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की जयंती पर पुष्पांजलि


जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने निकाली महंगाई के विरोध में पदयात्रा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आजादी के महानायक, आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायतीराज के प्रणेता, शैक्षणिक और औद्योगिक क्रांति के सूत्रधार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारतरत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू को जन्मदिवस पर आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित  कार्यक्रम मैं निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने नेहरू जी की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र भारत के सामने अशिक्षा, बेरोजगारी, सामाजिक कुरीतियां, आधारभूत संरचनाओं का अभाव, औद्योगिक पिछड़ापन जैसी अनेक समस्याएं थीं। पंडित नेहरू ने न केवल देश को इन सभी समस्याओं से बाहर निकाला, बल्कि आधुनिक भारत की बुनियाद भी रखी। हम आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके स्वप्न और संकल्पों को पूरा करने का प्रण लें। 

पुष्पांजलि कार्यक्रम में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, कयूम खान, नाथूराम सिनोदिया, महेंद्र सिंह रलावता, कमल बाकोलिया कुलदीप, कपूर, फकरे मोइन, विष्णु माथुर, अमोलक छाबड़ा, बलराम शर्मा, गुलाम मुस्तफा, गिरधर तेजवानी, प्रताप यादव शिव कुमार बंसल, रश्मि हिंगोरानी, लक्ष्मी बुंदेल, मनीष शेट्टी, नरेश सत्यावना, महेश ओझा, सुकेश काकरिया, श्याम प्रजापति, श्रवण टोनी, कैलाश कोमल, बालमुकुंद टांक, विपिन बैंसिल ,विजय नागोरा, अंकुर त्यागी, अजय गुर्जर ,मनीष चौरसिया, नितिन जैन, कपिल सारस्वत, भरत जाटव, मुनव्वर खान कायमखानी, सुनील केन, हितेश्वरी टांक, महिंद्र जोधा, हरि सिंह गुर्जर, देशराज मेहरा, सैयद फैजल, नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, कुशाल कोमल, धर्मेंद्र नागवाल, नीरज यादव, रमेश सोलंकी,आरिफ हुसैन, आलोक गुप्ता, गजेंद्र बोहरा, दिशांत कनौजिया, राज महावर, दीनदयाल पवार, राज नारायण आसोपा, मनीष शर्मा, आरिफ खान, हेमंत चौहान, हेमराज खरोलिया, भीम सिंह नाथावत, आजाद लखन, मनोज सोनी, अरुणा कच्छावा, रागिनी चतुर्वेदी, जय शंकर चौधरी, राकेश धाभाई, शाकिर मोहम्मद, धर्मेंद्र नगवान, समसुद्दीन, पीयूष सुराणा, एस डी मिश्रा, हरिप्रसाद दिवाकर, दीपा पारवानी, मनीषा मीणा, लोकेश शर्मा, गौरव नागवाल, मनोज कंजर, अमित टाक, राजेश बोयत, गीता गुर्जर, प्रेम सिंह गौर, नरेश सोलीवाल, सलीम सी के, दिनेश के शर्मा, दिलीप सामनानी, भोला कटारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।


पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में नेहरू स्मारक से सूचना केंद्र होते हुए अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा की और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि आज देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि इससे हर घर प्रभावित है मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग का जीना दुभर हो गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ