Ticker

6/recent/ticker-posts

504 दीपों से किया पूजन महाआरती


व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा किया गया पूजन   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। गंज थाने के पीछे स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के पण्डित परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच के नेतृत्व में 504 मिट्टी के दियों से पूजन करके महाआरती कार्यक्रम किया गया।

पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा कि मिट्टी के दियों से पूजन करने से भारतीय सभ्यता की झलक मिलती है साथ ही पूजन की पवित्रता भी बनी रहती है। पण्डित कमलेश दुबे ने पूजन की विधि समझाई। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि मन्दिर परिसर में मिट्टी के दियों और दीयो के प्रज्जवलन की सामग्री तेल बांती आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में कार्तिक मास में विभिन्न आयोजन प्रभात फेरी, आम भण्डारे का आयोजन, गुरूग्रंथ साहिब का पाठ, सुखमनी साहिब का पाठ, अरदास, कीर्तन, भजन संध्या, बाबा गरीब दासी की वार्षिकोत्सव का आयोजन, चांद उत्सव पर महापूजन आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, मोहित लालवानी, किशोर विधानी, भगवान रूपानी, राधाकिशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, मीरा देवी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ