मित्तल हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद दाधीच होंगे मुख्यवक्ता
अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में बुधवार, 17 नवंबर को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक ‘‘स्वस्थ फेफड़े- स्वस्थ पर्यावरण’’ विषय पर परिचर्चा की जाएगी। मित्तल हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद दाधीच मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर उपस्थित लोगों की ब्रीथो मीटर द्वारा फेफड़ों की जांच निःशुल्क की जाएगी।
मित्तल हॉस्पिटल के अस्थमा, एलर्जी, स्लीप व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद दाधीच ने बताया कि इस खुली परिचर्चा का स्वस्थ नागरिकों के साथ श्वास व अस्थमा रोगों से पीड़ित ऐसे रोगी लाभ उठा सकते हैं जिन्हें पूर्व में कोरोना हुआ है और उन्हें अभी भी श्वास लेने में तकलीफ अथवा फेफड़ों से कमजोरी महसूस होती है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन्हें कई हफ्तों से खांसी है व बलगम आता है। बलगम में खून व छाती में जकड़न है, सांस में सीटी जैसी आवाज आती है, मौसम बदलने पर सांस लेने में तकलीफ होती है, लम्बे समय से जुकाम है, शरीर हर समय थका रहता है। वे व्यक्ति पर इस खुली परिचर्चा में शामिल हो सकते हैं।
निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत मित्तल हॉस्पिटल समय समय पर स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित करता रहता है। उन्होंने बताया कि विगत एक डेढ़ सालों में कोरोना महामारी के चलते इन आयोजनों में शिथिलता आ गई थी। वर्तमान में फिर से गतिविधियां शुरू हुई हैं जिनका आमजन भरपूर लाभ पा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ