Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे अस्पताल अजमेर में हर्निया पर कार्यशाला का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शनिवार को रेलवे अस्पताल अजमेर के ओ टी (ऑपरेशन थिएटर) में दूरबीन पद्धति से हर्निया (टी ए पी पी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में बिरला हॉस्पिटल जयपुर के डॉ विपिन कुमार जैन ने इस पद्धति द्वारा  डॉ मुकेश बागड़ी सर्जन, रेलवे हॉस्पिटल के साथ मिलकर 3 मरीजों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए ।

इस कार्यशाला में डॉ विकास सिंह तोमर यूरोलॉजिस्ट रेलवे, डॉ नरेश मीणा सह आचार्य सर्जरी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं डॉ दिनेश यादव सर्जन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल तथा डॉक्टर प्रिया गर्ग एनेएसथेटिस्ट रेलवे अस्पताल ने भाग लिया और इस पद्धति पर विचार विमर्श किया। इसमें सामान्य चीरे की तुलना में 3 छोटे से छेद करके ऑपरेशन किया जाता है जिससे मरीज को ऑपरेशन के बाद दर्द और तकलीफ कम होती हैं तथा रिकवरी जल्दी होती है।  समस्त ओ टी स्टॉफ का भी इसमें विशेष योगदान रहा। अब रेलवे अस्पताल में नियमित रूप से यह ऑपरेशन किए जाएंगे जिससे रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों को लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ