Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा कार्य में वेस्ट क्लब अग्रणी


क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की आधिकारिक यात्रा एवं साधारण सभा की मीटिंग आयोजित वैशालीनगर स्थित क्रेज़ी टेल रेस्ट्रोरेंट में आयोजित की गई। 

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय द्वारा सभी लायन साथियों का मीटिंग में आने का स्वागत कर  सभा शुरू करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि लायन आभा गांधी एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवम क्लब पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर लायन मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवम लायन राजेंद्र गांधी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आज नए दो सदस्यो का भी माल्यार्पण कर एवम लायन की पिन लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव द्वारा अपने प्रतिवेदन में गत माह में किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। 


 

क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी द्वारा दिए गए अपने उदबोधन में अपने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की । हर सेवा कार्यों में लायन सदस्यों की सहभागिता की भी सराहना की । उनकी प्रसन्नता एवम क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से संतुष्टि उनके द्वारा दिए गए स्लोगन वेस्ट इज द बेस्ट से प्रगट होती है। उन्होंने सेवा कार्यों को आगे रिपोर्ट अवश्य करते रहने का सुझाव दिया। आज संयोगवश उनकी वैवाहिक वर्षगांठ भी थी इसलिए केक कटवाकर उन्हे सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं लायन साथियों द्वारा दी गई।

मनोरंजन की कड़ी में हाऊजी गेम  लायन विनोद गुप्ता द्वारा खिलाया गया। अंत में  सभी लायन साथियों के आगमन के लिए लायन महेश सोमानी द्वारा आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ