Ticker

6/recent/ticker-posts

जलदाय मंत्री ने किया अजमेर जिले में 6 करोड़ रुपए की लागत से तीन गांवों की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को जयपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर जिले में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से तीन गांवों में ‘हर घर नल कनेक्शन‘ देने के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके तहत जिले के तीन गॉंव खरेखडी, हाथीखेडा एवं अजयसर में करीब 1500 ‘हर घर नल कनेक्शन‘ दिए जाएंगे। जलदाय विभाग द्वारा अजमेर के खरेखडी, हाथीखेडा एवं अजयसर की पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। खरेखडी में 234.00 लाख की लागत से 585, हाथीखेडा में 213.00 लाख की लागत से 533 एवं अजयसर में 139.00 लाख की लागत से 348 परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन‘ दिए जाएंगे।

इस मौके पर अपने सम्बोधन में डॉ. कल्ला ने कहा कि वर्ष 2013 से पहले केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को पेयजल परियोजनाओं के लिए 90 प्रतिशत सहायता देती थी, जिसे घटाकर 45 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके बावजूद राज्य सरकार प्रदेश में जेजेएम के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन‘ के माध्यम से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के स्तर पर लगातार यह मांग उठाई जा रही है कि राजस्थान की विषम स्थितियों को देखते हुए जेजेएम के तहत पहले की तरह 90 प्रतिशत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

जलदाय मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जेजेएम के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और इनमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। सोर्स सस्टेनिबिलिटी के लिए भी कार्य किया जाए ताकि लोगों को जेजेएम की पेयजल परियोजनाओं के जरिए लम्बी अवधि तक निरंतर निर्धारित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने ग्राऊण्ड वाटर रिचार्ज की दिशा में ठोस कार्यों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोगों को जल संरक्षण एवं जल की बूंद-बूंद के बचत के लिए प्रेरित किया जाए।

शिलान्यास के कार्यक्रम से वीसी के माध्यम जलदाय विभाग के अधिकारियों के अलावा महेन्द्र सिंह रलावता, लाल तंवर, जिला परिषद सदस्य, लाल सिंह रावत, सरपंच हाथीखेडा, गजेन्द्र सिंह रलावता-पार्षद, जय शंकर चौधरी, राजनारायण आसोपा सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिक भी जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ