Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा महोत्सव, कलस्टर कैंप, स्वीप गतिविधियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान  में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजुला मिश्रा ने बताया कि वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, गीतों व लघु नाटिका के माध्यम से वोटर हैल्पलाईन मोबाइल एप की महत्ता व वोटर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इसमें सहायक निदेशक, डॉ. सुनीता पचौरी तथा डॉ. एस.के. उपाध्याय ने भागीदारी निभाई।

शिविर प्रभारी डॉ. रीना व्यास ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना तथा प्रक्रिया को सुगम बनाना है। एक जनवरी 2020 के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवीन मतदाता इस अभियान में पंजीकृत हो रहे हैं। इसमें महाविद्यालय के 180 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवाया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवकों को कोविड के नए वेरियन्ट की जानकारी दी गई तथा उससे बचाव के उपाय बताए गए।  इस अवसर पर डिग्गी डिस्पेन्सरी के मेडिकल स्टाफ द्वारा स्वयंसेवकों की कोविड जांच के लिए रेंडम सेम्पलिंग लिये गए। वेक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज भी लगाई गई। स्वयंसेवकों ने नाटक, नुक्कड नाटक, नृत्य, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र थदानी, डॉ. आर. पी. बागड़ी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अनूप अत्रे एवं मनोज यादव ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ