अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा पूजा, दीपावली, छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी एक ट्रिप त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-किशनगंज त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 7 नवंबर रविवार को उदयपुर सिटी से 16.00 बजे रवाना होकर 7 नवंबर को 23.05 बजे जयपुर आगमन कर 23.15 बजे प्रस्थान कर 09 नवंबर, मंगलवार को 12.30 बजे किशनगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, किशनगंज-उदयपुर सिटी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 11 नवंबर गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर 12 नवंबर को 16.10 बजे जयपुर आगमन कर 16.20 बजे प्रस्थान कर 13 नवंबर, शनिवार को 01.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर जं., गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं., हसनपुर जं., खगडिया जं., नवगछिया व कटिहार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ