Ticker

6/recent/ticker-posts

तुलसी-शालिग्राम विवाह हर्षोल्लास से हुआ संपन्न


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चौपसनी हाउसिंग बोर्ड सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में तुलसी-शालिग्राम विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । 

आश्रम सेवादार डॉ रेनू परिहार ने बताया कि आश्रम प्रमुख साध्वी  नित्यमुक्ता महाराज के सानिध्य में पूजन व आरती की गई। साध्वी नित्यमुक्ता ने कहा कि तुलसी विवाह का आयोजन करने वालों को कन्या विवाह का फल मिलता है कार्यक्रम के दौरान कथावाचक योगेश्वरी देवी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में भी कई प्रसंग सुनाए गए। भागवत कथा की पूर्ण आरती 18 नवंबर को होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ