Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में व्यापारियों के साथ आम नागरिकों को भी एलिवेटेड रोड की कछुआ चाल से परेशानी : व्यापारिक महासंघ


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयमरमेन, प्रकाश राजपुरोहित व अशोक गहलोत से शीघ्र पूर्ण की मांग 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के माध्यम से महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष रमेश चेलानी, टीकमदास अगनानी, होतचन्द सीरनानी, मंजीत सिंह सलूजा, सरदार दिलीप सिंह, राजीव जैन निराला, राजेश गोयल, किशोर टेकवानी, देवेन्द्र जादम, कमल अभिचन्दानी, हरीश अगनानी, रवि उदेरानी, राजकुमार कलवानी, सरदार बलजीत सिंह वालिया, शिव कुमार भागवानी, भीष्म टेकचन्दानी, राजकुमार आसनानी, रवि आडवानी, अनिल नानकानी, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, गुलाब गुलवानी, अनिल कोठारी, ओम प्रकाश टांक, गुल छत्तानी, ने राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अजमेर के कछुआ चाल से चल रहे ऐलिवेटेड रोड के कार्य की समस्या के शीध्र समाधान की मांग की है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने स्मार्ट सिटी अजमेर के चेयरमेन अरूण माथुर एवं जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूरा करवाने की मांग की है। महासंघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी, बन्टी भार्गव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, राजकुमार आसवानी, कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, अशोक दुल्हानी मामा, नीरज नन्दा, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, प्रदीप कुमार अग्रवाल, दिनेश यादव, अशोक मुदगल एवं अन्य ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड के कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा को सम्बंधितो द्वारा अनेक बार बढ़ाये जाने से भी समस्या बनी हुई है। जिलाधीश अजमेर को बताया गया है कि ऐलीवेटेड रोड के कारण अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ऐलिवेटेड रोड का कार्य को शीध्र से शीध्र पूरा करवाया जाना चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ