अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल द्वारा कोरोना के पश्चात टिकट चेकिंग आय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार अक्टूबर माह में 1 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय अर्जित की है। सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर मंडल द्वारा यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर पूरे माह सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत व जयप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर- मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन -आबूरोड, अजमेर- चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर -चित्तौड़गढ़ खण्ड सहित अन्य खंडो पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत अक्टूबर माह में कुल 19496 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 1.07 करोड़ रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई | टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक पृथ्वीराज, सुरेन्द्र शर्मा तथा मोदीलाल सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार अजमेर मंडल का टिकट चेकिंग स्टॉफ इस उपलब्धि से अत्यधिक उत्साहित है और आगे भी इसी मुस्तेदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की जाएगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके।
0 टिप्पणियाँ