अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरु प्रेस क्लब अजमेर के तत्वावधान मैं दो दिवसीय बच्चा पार्टी थिएटर वर्कशॉप का समापन मंगलवार को किया गया। दो दिवसीय वर्कशॉप के दुसरे दिन थिएटर गेम्स के माध्यम से कंसंट्रेशन और फोकस को किस तरह अपनी दिनचर्या में भी उपयोगी बना सकते है से सम्बंधित अभ्यास किये गए। अपने लक्ष्य के अनुसार हम किस तरह जीवन मैं तैयारी करें इसके लिए भी खेल के माध्यम से अभ्यास किये गए। इसके उपरांत सभी बच्चो ने अपने अपने तरीके से स्टोरी टेलिंग की और हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कहानियां सुनाई अपने अनुसार कहानी और किरदारों का चयन कर तीन छोटी झलकियों को प्रदर्शित किया। बच्चो ने बहुत ही सामंजस्य और टीम भावना के साथ इन झलकियों को सबके सामने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। निर्देशक राजेंद्र सिंह ने बताया की आने वाले दिसंबर में फिर से ऐसी वर्कशॉप को प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ