Ticker

6/recent/ticker-posts

वीरल देवता की कथा से परिवार में खुशहाली एवं होता है कल्याण


सिन्धी पंचायत द्वारा किया वीरल वामन देवता की कथा का श्रवण पाठ               

अजमेर (AJMER MUSKAN)। गुरूवार को ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल ने दरबार में वीरल देवता की कथा का पाठ कर कथा का श्रवण करवाया और बताया कि वीरल  बृहस्पति देवता की पूजा से परिवार में खुशहाली आती है एवं कल्याण होता है।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी एवं अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि बाबा हरदयाल दरबार के महंत स्वामी अशोक गाफिल द्वारा बाल बोध के माध्यम से गुरूमुखी भाषा एवं सिन्धी भाषा का अध्ययन करवाया एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ एवं अखण्ड पाठ, नित नेम, सुखमनी साहिब का पाठ सहित अन्य पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो द्वारा संपन्न करवाये गये। वीरल देवता जो कि वामन देवता के रूप में जाने जाते है उनका पूजन गुरूवार को किया जाता है व कथा का पाठ एवं पूजन किया गया। चने एवं डाख के साथ चरणा अमृत के प्रसाद का वितरण किया गया। राजेश झूरानी, अशोक झामनानी, किशोर मंगलानी, कुन्दनदास वतवानी, जयकिशन वतवानी ने वीरल देवता की कथा का आयोजन प्रत्येक परिवर में करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ