आर्य समाज के संत प्रेमानंद सरस्वती व कामरेड दिनेश चंद्र गौड़ को श्रद्धासुमन किए अर्पित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति अजमेर, आर्य समाज संस्था सदर बाजार एवं अजयमेरू सेवा समिति व प्रथम प्रकाश संस्था के द्वारा आर्य समाज के संत प्रेमानन्द सरस्वती की प्रथम पुण्य तिथि और कामरेड व साहित्यकार दिनेश चंद्र गौड़ के निधन पर हवन यज्ञ करके उनको नमन किया गया।
इस अवसर पर जन सेवा समिति के सर्व धर्म समिति के प्रतिनिधि पुरोहित पंडित जागेश्वर निर्मल ने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांतों से मानव को व श्रेष्ठ मानव बनने की सीख मिलती है। वैदिक विद्वान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के परम भक्त प्रेमानन्द सरस्वती ने आजीवन आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार व प्रसार किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जन सेवा समिति के महासचिव एवं संस्थापक रमेश लालवानी ने बताया कि भारत जैसे विशाल देश की सभ्यता और संस्कृत हमेशा से ही एक दूसरे का सम्मान करने की सीख देती है इसलिए हमें विश्व के मानव को भाईचारे के साथ रहना चाहिये। हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान कर वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, खियलदास मंगलानी, हमलता आचार्य, हेमराज, रमेश लालवानी आदि ने कामरेड साहित्यकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी नेता दिनेश चंद्र गौड़ एवं आर्य समाज के संत स्वामी प्रेमानन्द को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया। हवन यज्ञ पण्डित जागेश्वर निर्मल ने संपन्न करवाया।
0 टिप्पणियाँ