Ticker

6/recent/ticker-posts

सुंदर कांड के पाठ से मन होता है पवित्र : नवीन कच्छावा

श्री संकट मोचन मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानव मन पवित्र होता है । उपरोक्त विचार श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर परबतपुरा बाईपास अर्जुनलाल सेठी नगर ब्यावर रोड मन्दिर में परबतपुरा बाईपास रोड व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने कहे। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मानव को अपने अपने तरीके से प्रतिदिन परमात्मा का स्मरण करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिये। आदर्श नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गौड ने बताया कि श्रीसंकट मोचन बालाजी दक्षिणी मुखी होने से आराधना करने से शीध्र मनोकामना पूर्ण होती है। अजयमेरू 84 कोस परिक्रमा सेवा समिति के संयोजक तरूण वर्मा ने बताया कि मन्दिर के पुरोहित पण्डित राजेन्द्र दादीच के नेतृत्व में 84 कोस की परिक्रमा समिति का विस्तार किया जायेगा। मन्दिर समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द मालू और प्रचार लोकेश मिश्रा ने बताया कि मन्दिर परिसर में भजन मण्डली के माध्यम से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। सांयकाल अन्नकूट के प्रसाद के वितरण का आयोजन  किया गया। किशन दम्पति अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, तरूण वर्मा, नवीन कच्छावा, अंकित गौड़ और मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द मालू द्वारा महाआरती पूजन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ