सोफ़िया कॉलेज में सेमिनार आयोजित
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा महिलाओ में होने वाले रोग एवम उनकी रोकथाम पर एक सेमिनार का आयोजन जयपुर रोड स्थित सोफ़िया गर्ल्स स्कूल के सभागार में किया गया। पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सेमिनार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ महिमा श्रीवास्तव एवम थाइराइड, डाईबिटोलॉजिस्ट फुट केअर विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना ने संबोधित किया । डॉ महिमा ने छात्राओ एवम स्टाफ को महिलाओ में प्री डायबिटीक कंडीशन पोली सिस्टिक ओवेरियन सिन्ट्रोम पर विस्तार से बताया । जीडीएम सही केअर करने से बच्चो व माता को कोई नुकसान नही होता । डॉ सक्सेना ने कहा कि पीसीओएस कम उम्र में ही बढ़ती प्री डाईबेटिक की निशानी है । ऐसे में हमे काफी सावधानी की जरूरत है । इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि युवावस्था में ही हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें तो बाद में परेशानी नही होती । इसके लिए शरीर की हर बीमारी के बारे में जागरूक रहना चाहिए । साथ ही ज्यादा जंक फूड के प्रयोग से बचे।
अजयमेरु डायबिटीज सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर छात्राओ के ब्लड एवम शुगर की भी जांच की गई एवम आवश्कतानुसार परामर्श दिया गया । मंच संचालन छवि माथुर ने किया । इससे पूर्व अतिथियों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधे देकर स्वागत किया । इस अवसर पर भावना शर्मा, श्वेता शर्मा, सी पी कटारिया, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे । अंत मे कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर पर्ल ने सेमिनार को उपयोगी बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ