Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में प्रकाश उत्सव संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में गुरु नानक देव जी 552वें प्रकाश उत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया ।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव के जन्मदिवस पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सुखमणि साहब का पाठ 10 से अखंड पाठ साहिब का भोग, सत्संग शब्द कीर्तन अरदास भगत अजीत एंड पार्टी द्वारा किया गया । उसके बाद पल्लव प्रार्थना साईं मेहरबान साहब मेरा मेहरबान जिए सगल को देवे दान... गुरबाणी से संगत को निहाल किया एवं अरदास की गई गुरु ग्रंथ साहब का पाठ किया गया। जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि एवं निरोगी काया की कामना की गई । लंगर हाथ प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की गई।  कार्यक्रम का समापन हुआ ।

इस अवसर पर दरबार में किशन तीर्थानी, प्रकाश जेठरा, हरि चंदनानी, रमेश टिलवानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, मोहन तुलसियानी, भीष्म मोदियानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ