Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
माखुपुरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर में प्रभावी लीडरशिप तथा तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता विषय पर आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली की ट्रेनिंग तथा लर्निंग अकैडमी द्वारा प्रायोजित था इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों से 175 शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय की सहायक आचार्य श्रीमती मीता शर्मा ने बताया  कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु महाविद्यालय को चुना जाना एक हर्ष का का विषय है उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विशेषज्ञों से विभिन्न समस्याओं के निराकरण के गुर सीखें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार डीग्वाल ने बताया कि पांच दिवसीय एफडीपी में प्रतिदिन 3 सेशन आयोजित किए गए जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता तथा लीडरशिप क्वालिटी के विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर एमपी पुनिया स्वयं मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए और नई पीढ़ी के युवा शिक्षकों को उत्कृष्टता को अपना लक्ष्य बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल  आईआईएम उदयपुर के विजिटिंग फैकल्टी डॉक्टर राजेश गोदवानी आईआईटी दिल्ली डॉ सोनाली जैन एनआईटी सिक्किम के डायरेक्टर एवं प्रोफेसर डॉक्टर एमसी गोविल सहित देश के विभिन्न जाने-माने शिक्षण संस्थानों से विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तथा विशेषज्ञों से विभिन्न समस्याओं के निराकरण के गुर सीखेंl कार्यक्रम के समापन समारोह में बोलते हुए डॉ जितेंद्र कुमार डीग्वाल ने अपने वक्तव्य में कहा की कक्षाओं में छात्र छात्राओं को उचित तरीके से प्रेरित करने के लिए भी लीडरशिप के गुणों की आवश्यकता है।

समापन समारोह से पूर्व कार्यक्रम के अंतिम तथा पांचवें दिन आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर संतोष कुमार राग्नेकर तथा बीकानेर कॉलेज के डॉ गौरव बिस्सा एक्सपर्ट लेक्चर हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ