Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : निर्माण कार्य के कारण सुभाष नगर फाटक मंगलवार को सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेगा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दौराई रेलवे लाइन पर किलोमीटर 298/ 6-7  पर स्थित समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल जो कि ‘सुभाष नगर फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर पीक्यूआरएस मशीनों द्वारा कंप्लीट ट्रैक रिनुअल (सीटीआर) संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फाटक मंगलवार 23 नवंबर को सुबह 7 बजे से 11बजे तक बंद रहेगा| इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन किलोमीटर 296/8-9 पर स्थित समपार फाटक संख्या 50 बी (जोन्स गंज फाटक) सहित उपलब्ध अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर  सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ