Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 : राजस्थान रन टू रजिस्टर मैराथन आयोजित


उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रचार प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान रन टू रजिस्टर (आर-3) मैराथन का आयोजन शनिवार को पटेल मैदान में किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक जनवरी 2022 की अर्हता दिनांक के अनुसार मतदाता सूचियों का अपडेशन किया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के प्रचार प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान रन टू रजिस्टर (आर-3) मैराथन का आयोजन शनिवार को हुआ। इस मैराथन के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। आर-3 मैराथन को पटेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहां से यह मैराथन मेडिकल कॉलेज, अजमेर क्लब, बस स्टेशन, जिला परिषद, सूचना केंद्र होते हुए उन्हें पटेल मैदान पहुंची।

उन्होंने बताया कि पटेल मैदान में मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऎप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मोबाइल ऎप के माध्यम से मतदाता अपना पंजीयन ऑनलाइन करवा सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने आसपास के व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम पंजीत करवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को गति देने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों में कॉलेज ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे। इनके माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मैराथन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों, एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन  दीप्ति देव, मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी लता अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी शर्मा एवं वीणा अग्रावत, मतदाता शिक्षा कमेटी प्रभारी रीना व्यास, स्वीप गतिविधियों के समन्वयक राकेश कटारा एवं जिला खेल अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ