सत्ता में आने पर राजस्थान में उद्योगो को बढ़ावा देने की कहीं बात
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, दरगाह बाजार के अध्यक्ष होतचन्द सीरनानी, दिलीप सामनानी, विजय बुधवानी, दिलीप सीरनानी, अमित चौपड़ा, हरीश मोटवानी, करण कुमार, मनोज कुमार आदि ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का दरगाह बाजार में शाॅल पहनाकर, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की तस्वीर भेंट करके और साहित्य प्रदान करके अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और दिलीप सामनानी ने वसुन्धरा राजे को उनके सत्ता में आने पर राजस्थान में उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को प्राथसमिकता देने की अपील की। महासंघ के प्रतिनिधी मंडल ने वसुन्धरा राजे से उनके कार्यालय के माध्यम से मिलने का समय प्रदान करके विचार विमर्श करने की अपील भी की।
0 टिप्पणियाँ