Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021 : अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021 में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं में बुधवार को अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पशुपालकों को 12हजार 850 रूपए के पारितोषिक मिले।

पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि श्री पुष्कर बहुदिवसीय पशु हाट-2021 के अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बुधवार 17 नवम्बर को अश्व वंश पशु प्रतियोगिता की 3 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुई। इनमें 12 हजार 850 रूपए के पारितोषिक पशुपालकों को मिले। इनकी विभिन्न श्रेणियों में प्रथम को 2100, द्वितीय को 1100, तृतीय को 500 एवं प्रोत्साहक को 250 रूपए के पुरूस्कार मिले।

उन्होंने बताया कि अश्व बछेरी मादा अदन्त वर्ग में रतोवाल लुधियाना पंजाब के जशपाल सिंह का पशु प्रथम, 44 जीजी श्रीकरणपुर गंगानगर के विक्रम सिंह का पशु द्वितीय तथा पुष्कर के भीमराज गुर्जर का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में मोहलपुर रेवाडी हरियाणा के लेह मातादीन यादव एवं गोण्डल राजकोट गुजरात के मनवीर आहिर के अश्व थे। इसी प्रकार अश्व बछेरी दो दांत वर्ग में रणसी गांव बिलाडा जोधपुर के सवाई सिंह का पशु प्रथम, गुढा उदयपुरवाटी झुंझुंनू के शिवम गुढा का पशु द्वितीय तथा पादुखुर्द मेडता सिटी नागौर के रामरतन का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में मालोठिया जयपुर के विकास सिंह एवं गांधीनगर गुजरात के पिनाक लबाना के अश्व थे।

उन्होंने बताया कि अश्व मादा वर्ग में रोहिणा जायल नागौर के नारायण सिंह का पशु प्रथम, ऊँटडा अजमेर के जितेन्द्र सिंह राठौड का पशु द्वितीय तथा कांकरोली राजसमंद के गणेश गुर्जर का पशु तृतीय स्थान पर रहा। इस वर्ग में प्रोत्साहकों में गुढा उदयपुरवाटी झुंझुंनू के शिवम गुढा, मोगा पंजाब के नूरइन्द्र सिंह गिल एवं मोकलावास जोधपुर के रजनीश मिश्रा के अश्व थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ