Ticker

6/recent/ticker-posts

शकुंतला टेलर समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड से सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा शनिवार 13 नवम्बर, 2021 को ’’समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड व दीपावली स्नेह मिलन समारोह’’ प्रताप नगर निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। 

इस समारोह में देशभर से 61 उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभुतियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

अवार्ड कुल 13 श्रेणियों में दिया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में 19 विभूतियों को ’’मदर टेरेसा’’, सामाजिक न्याय में 4 को,’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर’’, शोध व आविष्कार में 2 को, ’’डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, शिक्षा में 4, ’’डॉ. राधाकृष्णन’’, चिकित्सा में एक को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय", साहित्य में 3 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, खेल में 2 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 2 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 3 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 8 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 8 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 4 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ उद्यमी क्षेत्र में 1 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ के नाम से ’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड से नवाजा गया। 

किशनगढ़ की शकुंतला टेलर को समर्पण संस्था द्वारा राष्ट्रीय ‘‘समर्पण समाज गौरव मदर टेरेसा 2021अवार्ड से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, सेवानिवृत आई.ए.एस.अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत आई.ए.एस. महेन्द्र सिंह, डॉ. बी.एल. जाटावत, द्वारा नवाजा गया। 

कहते है...

जो दर्द से गुजरता है वही दूसरों के दर्द को समझता है कुछ ऐसी ही है टेलर ।

शकुंतला टेलर कैंसर पीड़ित होने के साथ संघर्षमय जीवन से गुजरी है। इसीलिए टेलर ने कोविड-19 के दौरान पर-पीड़ा को समझते हुए स्वयं के स्तर पर निशुल्क मास्क के वितरण का बीड़ा उठाया था। कैंसर होने के कारण टेलर के दायें हाथ में सूजन होने के बावजूद भी उन्होंने लोकडाउन के दौरान लगातार मास्क सिलाई का कार्य किया और अपने साथ 7 से 8 व्यक्तियों को निशुल्क मास्क सिलने के लिए रखकर न केवल मास्क सिलावाये अपितु बेरोजगार लोगों को टेलर ने लोगों को रोजगार दिया।

कोविड-19 के दौरान जब लोग एक दूसरे से मिलने से भी कतराते थे ऐसे समय में टेलर ने ना केवल मास्क सिले अपितु घर-गली, मोहल्लों बैंक चौराहो झुग्गी झोपड़ियों, राहगीरों को ही नही निशुल्क मास्क का वितरण नहीं किया अपितु सरकारी कर्मचारियों को भी टेलर के मास्क बहुत पसंद आये। किशनगढ़ के न्यायालय परिसर को टेलर के मास्क को बहुत पसंद किया टेलर ने कई विद्यालयों के खुलने पर छात्रों एवं स्कूल स्टाफ के लिए भी निशुल्क मास्क का वितरण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ