Ticker

6/recent/ticker-posts

सोफिया कॉलेज में सेमिनार मंगलवार को


छात्राओ को करेंगे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा महिलाओ में होने वाले रोग एवम उनकी रोकथाम पर एक सेमिनार का आयोजन जयपुर रोड स्थित सोफ़िया गर्ल्स स्कूल के सभागार में मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे किया जाएगा । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सेमिनार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ महिमा एवम थाइराइड, डाईबिटोलॉजिस्ट फुट केअर विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना संबोधित करेंगे । अजयमेरु डायबिटीज सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर छात्राओ के ब्लड एवम शुगर की भी जांच की जाएगी एवम आवश्कतानुसार परामर्श दिया जाएगा। कार्यक्रम में संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी मौजूद रहेगी । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि महिलाओ में प्री डायबिटीक कंडीशन पोली सिस्टिक ओवेरियन सिन्ट्रोम पर डॉ महिमा विचार रखेगीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ