अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा रविवार 14 नवम्बर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने शनिवार को बताया कि इस परीक्षा के लिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के कुल 58,676 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। पूरे राज्य में इस परीक्षा के लिए 212 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए दो ग्रुप होंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप-1 तथा विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप-2 की परीक्षा में भाग लेंगे। इस परीक्षा के प्रशन पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रशन होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से दोपहर 3:30 बजे के सत्र में आयोजित होगी।
0 टिप्पणियाँ