Ticker

6/recent/ticker-posts

संत बाबा गरीब दास ने आजीवन गरीबो की सेवा करने की सीख दी : भागचन्द दौलतानी


प्राचीन सिन्घी मन्दिर गंज में अनेक श्रद्धालुओं ने आम लंगर का लिया लाभ  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राचीन सिन्घी शिव मन्दिर गंज थाने के पीछे में बाबा गरीबदास के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन सोमवार को महाआरती पूजन के अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और सिन्धी मन्दिर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी ने महाआरती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा गरीब दास ने आजीवन गरीब को स्वंय सेवा की और समस्त संगत को भी गरीबो की सेवा करने की सीख दी। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सन्तो महापुरूषो महात्माओं के मेंले आयोजित करना बहुत ही परमार्थ का कार्य है। मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने कहा कि सिन्धी समाज की परमपरा भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुसार समस्त आयोजनो को सम्पन्न करने की है। पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा कि देवी देवताओ के मन्दिर में निरन्तर लंगर व पूजन महाआरती जारी रहने से लोगो में परमात्मा के प्रति नई पीढ़ी में भी श्रद्धा कायम रहती है। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मणदास पारूमल साधनानी ने बाबा गरीबदास की जीवनी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। 

किशोर विधानी और नरेश भक्तानी ने बताया कि सोमवार को गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, महाआरती, भक्तिरस का कार्यक्रम, आम भण्डारे, बहिराणा मण्डली के रवि कुमार की मण्डली के द्वारा भजनो की पुस्तुति दी गई। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, लोकेष मिश्रा, राधाकिशन दौलतानी, किशन सिंह राव, लक्ष्मणदास दौलतानी, महिला मण्डल की कविता साधनानी, कोमल, गरीमा कालानी आदि ने सेवाऐ प्रदान की। महाआरती पूजन पण्डित दामोदर दाधीच एवं पण्डित कमलेश दुबे के द्वारा संपन्न करवाई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ