Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दी भाषा के विख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन को जयंती पर किया नमन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने विख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन की जयंती के अवसर पर प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर थाने के पीछे गंज में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कवि और साहित्यकार अपनी रचनाओ के माध्यम से समाज और देश के लोगो को दिशा प्रदान करते है और अपने विचारो को व्यक्त करके समाज में जाग्रति लाते है। गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल द्वारा हिन्दी के विख्यात कवि हरि वंशराय बच्चन को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया और उनको देश का गौरव बताया।मानमल गोयल द्वारा मन्दिर में अनेक प्रकार की सेवाऐ प्रदान करने और विशाल दरियां भी भेंट करने के उपलक्ष में माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान करके अभिनन्दन भी किया गया।

आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने कहा कि हरि वंशराय बच्चन ने अपने देश की भाषा के विकास के लिए विश्वस्तर पर प्रयास करके बढ़ावा दिया। जन सेवा समिति के संस्थापक महासचिव व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव  रमेश लालवानी ने बताया कि हरि वंशराय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर 1907 को प्रयाग राज में और निधन 18 जनवरी 2003 को मुम्बई में हुआ था उनका पूरा नाम हरि वंशराय श्रीवास्तव था।फिल्म जगत के विख्यात कलाकार अमिताब बच्चन और अजिताब बच्चन उनके पुत्र है।हरिवंशराय बच्चन की कविताऐ आज के परिपेक्ष में भी महत्वपूर्ण है। जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह और अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, नारायणदास, पीताम्बर सबनानी, प्रदीप कुमार, राधाकिशन दौलतानी अन्य ने विख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया। मंदिर के पण्डित परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच ने पूजन आरती करवाकर सबका तिलक लगाकर अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ