अजमेर (AJMER MUSKAN) अजयमेरू सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियो ने महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले को उनके स्मृति दिवस के अवसर पर नमन किया। महिला विंग की अध्यक्ष राधा विधानी ने कहा है कि भारत में संतों महापुरूषो की कमी नही रही और उन्होने देश के लिए बलिदान में अपने प्राणो की आहूति देकर के अपनी पहचान दुनिया के लिए एक उदाहरण के रूप में पेश की है।
अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फूले का पूरा नाम ज्योतिराव गोविन्दराव फूले था उनका जन्म 11 अप्रेल 1827 को काठगून में और निधन 28 नवम्बर 1890 में पूर्ण में हुआ। महात्मा जोतिराव फुले समाज सुधारक, लेखक, छुआछत विरोधी और महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने जैसे प्रमुख कार्य करने में अग्रणी रहें। गोविन्द लालवानी, राजेश भडाणा, तरूण वर्मा, किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली, ताराचन्द लालवानी आदि ने महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले को उनके स्मृति दिवस पर नमन किया।
0 टिप्पणियाँ