Ticker

6/recent/ticker-posts

मीटलेस-डे के रूप में मनाई जाएगी साधू वासवानी जयंती


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजावीर साहिब दुर्गा माता मंदिर मायाणी चिकित्सालय के सामने आशा गंज के महंत और बाजार के अध्यक्ष महंत टहलगिरी गोस्वामी और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि विख्यात संत साधू टीएल वासवानी की जयंती 25 नवंबर गुरूवार के अवसर पर मीटलेस-डे के रूप में मनाई जाएगी। 

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि साधू टीएल वासवानी मिशन के संस्थापक महान संत थांवरदास लीलाराम वासवानी ने आजीवन लोगो को सात्विक भोजन जीने का संदेश दिया और उनके जन्म दिवस को उनके जीवन काल से ही मीटलेस-डे मासाहार रहित दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी और कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मंदिर में भी साधू टीएल वासवानी को उनकी जयंती के अवसर पर मीटलेस-डे मनाने वालो में सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, प्रकाश गोस्वामी, रेखा गोस्वामी, कविता डॉ.जयकुमार भारती, वासुदेव खुशलानी, शंकर मीरानी, ओम प्रकाश प्रीतमानी, कन्हैयालाल गंगवानी, किशोर मंगलानी, रमेश लालवानी, राधा विधानी ज्योति तोलानी, अशोक झामनानी आदि प्रमुख है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ